टॉम क्रूज से मिलीं अवनीत कौर, इंडिया को कहा नमस्ते

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-avneetkaur_13

हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज की मास्टरक्लास में एक्ट्रेस अवनीत कौर शामिल हुई हैं

Image Source: insta-avneetkaur_13

अपने इंस्टाग्राम पर अवनीत ने पोस्ट शेयर की है

Image Source: insta-avneetkaur_13

इस तस्वीर में टॉम क्रूज ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रहे हैं

Image Source: insta-avneetkaur_13

इस फोटो पर अवनीत ने लिखा, फिर से, टॉम क्रूज, द औरा, रिस्पेक्ट और प्यार

Image Source: insta-avneetkaur_13

दूसरी स्टोरी में अवनीत ने लिखा टॉम क्रूज के साथ अमेजिंग मास्टरक्लास

Image Source: insta-avneetkaur_13

इसी बीच एक्ट्रेस ने अब टॉम क्रूज के साथ फोटोज भी शेयर की हैं

Image Source: insta-avneetkaur_13

जिसके कैप्शन में अवनीत ने लिखा मेरी और टॉम क्रूज की तरफ से पूरे भारत को नमस्ते

Image Source: insta-avneetkaur_13

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, आपसे दोबारा मिलकर अच्छा लगा

Image Source: insta-avneetkaur_13

बता दें इससे पहले भी अवनीत हॉलीवुड एक्टर से मिल चुकी हैं

Image Source: insta-avneetkaur_13

उन्होंने बताया था मुझे फिल्म मिशन इमपॉसिबल के सेट पर जाने का मौका मिला

Image Source: insta-avneetkaur_13