अनुपमा करेगी गौतम की साजिश का पर्दाफाश, प्रार्थना पर भी लगाए जाएंगे इल्जाम

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: anupama_k25

सीरियल अनुपमा में इस समय हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है

Image Source: anupama_k25

शो के बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि प्रार्थना देर रात बुरी हालत में अनुपमा के घर पहुंचती हैं

Image Source: anupama_k25

वहीं शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा पूरे कोठारी परिवार के सामने गौतम का सच बताएगी

Image Source: anupama_k25

जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा, उधर प्रार्थना भी खूब रोती है

Image Source: anupama_k25

वहीं प्रार्थना गौतम का सच बताने की कोशिश करेंगी कि उसको गौतम टॉर्चर करता है

Image Source: anupama_k25

पहले भी राही ने गौतम का सच सबके सामने लाने की कोशिश की थी, लेकिन वह कामयाब नहीं हुई थी

Image Source: anupama_k25

अब यह जिम्मा अनुपमा ने उठा लिया है, गौतम का सच अब वह सबके सामने लेकर आएगी

Image Source: anupama_k25

वैसे हम आपको बता दें कि यहां पर एक और बड़ा ट्विस्ट आएगा

Image Source: anupama_k25

जब गौतम अपना सच छुपाने के लिए उल्टा प्रार्थना पर ही इल्जाम लगा देगा

Image Source: anupama_k25

गौतम घरवालों से कहेगा कि अंश और प्रार्थना का अफेयर चल रहा है

Image Source: anupama_k25