टीवी एक्ट्रेस आशी सिंह ने मुंबई में अपना नया आशियाना खरीदा है

26 साल की उम्र में एक्ट्रेस का ये मुंबई में दूसरा घर है

आशी सिंह ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की है

आशी सिंह ने बताया कुछ साल पहले मैं और मेरी फैमिली मुंबई के मीरा रोड इलाके में रहते थे

वो किराए का घर था जिस सोसाइटी में हम रहते थे वहां के लोगों ने हमें खूब परेशान किया

उन्होंने आगे कहा मेरी गाड़ी की पार्किंग को लेकर सोसाइटी के मेंबर्स ने हमारे साथ बुरा बर्ताव किया

हमने अपने मकान मालिक से परमिशन ले ली थी

इसके बावजूद सोसाइटी वाले हमें परमिशन नहीं दे रहे थे

आशी ने साल 2015 में सीक्रेट डायरीज: द हिडन चैप्टर से अपनी एक्टिंग की जर्नी शुरू की

इसके अलावा क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया, गुमराह, सीक्रेट डायरीज जैसे शोज में काम कर चुकी हैं