ये एक्ट्रेस 2 रुपये में खाती थी खाना, बस टिकट के पैसे बचाकर खरीदती थीं कपड़े

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @archanapuransingh

अर्चना पूरन सिंह ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है

Image Source: @archanapuransingh

इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है

Image Source: @archanapuransingh

करियर की शुरुआत में उन्होंने बहुत मुश्किलों का सामने किया, वो 2 रुपये में खाना खाती थीं

Image Source: @archanapuransingh

उन्होंने बताया कि पहले वो किराए के घर में रहती थीं, उनके पास टीवी नहीं था

Image Source: @archanapuransingh

वो अपनी मकान मालिक से 10 बजे टीवी चलाने के लिए कहती थीं ताकि वो अपना शो देख सकें

Image Source: @archanapuransingh

उन्होंने आगे बताया कि एक समय ऐसा था जब वो सिर्फ 2 रुपये में लंच करती थीं

Image Source: @archanapuransingh

1 रुपये में दाल मिलती थी और 10 पैसे में रोटी मिलती थी

Image Source: @archanapuransingh

वो 1 रुपये की दाल और 10 रोटी लेती थीं,वो 10 रोटी पेपर की तरह बिल्कुल पतली हुआ करती थी

Image Source: @archanapuransingh

उन्होंने कहा- उस समय बस का टिकट 50 पैसे का आता था, वो उन पैसों को बचाकर 6 रुपये में पहनने के लिए टी-शर्ट लिया करती थीं

Image Source: @archanapuransingh