अनुपमा बनेगी अपनी ही बेटी की दुश्मन, शो में होगा हाई वोल्टेज ड्रामा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे

Image Source: starplus

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा पराग और ख्याति की एनिवर्सरी की तैयारी करेगी

Image Source: rupaliganguly

जिस दौरान राघव अनुपमा को सब सच बताने का फैसला लेगा और एक लेटर लिखकर अनुपमा को पकड़ा देगा

Image Source: imdb

आगे प्रेम पुलिस थाने में बात करता हैऔर उस शख्स के बारे में जानने की कोशिश करेगा जिसने हमला किया

Image Source: khajuriashivam24

प्रेम कि ये बात सुनकर राही डर जाएगी,इसके बाद प्रेम राही को फंक्शन के लिए तैयार होने में मदद करेगा

Image Source: adrija_roy_official

फिर आगे प्रेम आर्यन से हाथ जोड़कर माफी मांगेगा और उसे पराग और ख्याति की एनिवर्सरी में शामिल होने कहेगा

Image Source: randeepraii

बाद में आखिर आर्यन प्रेम की इस विनती को स्वीकार कर लेगा

Image Source: randeepraii

वहीं शो में ये भी देखने को मिलेगा कि अनुपमा राघव का दिया हुआ लेटर पढ़ लेगी

Image Source: rupaliganguly

फिर उसे सच पता चल जाएगा कि राघव ने ही राही पर हमला किया था,जिसके बाद अनुपमा खुद की ही बेटी की दुश्मन बन बैठेगी

Image Source: rupaliganguly