अनुपमा में होगी अनुज की वापसी? गौरव खन्ना ने खुद कही ये बात

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: gauravkhannaofficial

टीवी सीरियल अनुपमा में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने वाले गौरव खन्ना एक बार फिर सुर्खियों में हैं

Image Source: gauravkhannaofficial

2024 में शो के नए लीप के बाद गौरव खन्ना ने अनुज के किरदार को अलविदा कह दिया था

Image Source: gauravkhannaofficial

लेकिन अब पांच महीने बाद उन्होंने अपनी वापसी की संभावना जताई है

Image Source: gauravkhannaofficial

गौरव ने कहा,निर्माता राजन शाही ने अनुज के किरदार को मारा नहीं है,बस कहानी मे अभी जगह नहीं है

Image Source: gauravkhannaofficial

उन्होंने कहा,अभी अनुपमा का रंग और अंदाज बदल गया है

Image Source: gauravkhannaofficial

उन्होंने कहा कि कभी भी कुछ भी हो सकता है,इसका मतलब ये नहीं है कि मैं वापस आ रहा हूं

Image Source: gauravkhannaofficial

एक्टर ने आगे कहा,कभी भी नेवर नहीं बोलना चाहिए,और ये बस कोमा है,फुल स्टॉप नहीं

Image Source: gauravkhannaofficial

तो अब देखना ये होगा की क्या वाकई गौरव खन्ना अपने फैंस को जल्द ही बड़ा सरप्राइज देने जा रहे हैं?

Image Source: gauravkhannaofficial

हाल ही में गौरव ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया को जीतकर ट्रॉफी और 20 लाख रुपये का इनाम अपने नाम किये हैं.

Image Source: gauravkhannaofficial