अनुपमा स्पॉइलर,आर्यन और माही की शादी को लेकर अनुपमा को दोषी ठहराएगी वसुंधरा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

माही और आर्यन भागकर मंदिर में शादी कर लेंगे, अनुपमा चाहकर भी उन्हें रोक नहीं पाएगी

Image Source: imdb

शादी के बाद अनुपमा दोनों को कोठारी हाउस लेकर जाएगी

Image Source: randeepraii

वसुंधरा और पराग माही को बहू मानने से मना कर देंगे और बहुत गुस्सा करेंगे

Image Source: imdb

वसुंधरा कहेगी कि इस शादी में अनुपमा का हाथ है और सबके सामने उसे ज़लील करेगी

Image Source: imdb

बा भी अनुपमा को इस मामले में घसीटकर ताना मारेगी

Image Source: imdb

ख्याति आर्यन और माही को सपोर्ट करेगी और पराग और बा से लड़ाई करेगी

Image Source: imdb

लाख कोशिशों के बाद वसुंधरा को माही और आर्यन को घर में रखना पड़ेगा

Image Source: imdb

शाह हाउस में भी अनुपमा को इस शादी की वजह से बुरा सुनना पड़ेगा,लेकिन राघव उसका साथ देगा

Image Source: imdb

माही को वसुंधरा के तानों और सख्ती का सामना करना पड़ेगा, और उसे अपनी गलती का एहसास होगा

Image Source: sprehaa

कहानी में जल्द ही एक लंबा लीप आएगा,और वसुंधरा माही और राही को परेशान करने की नई प्लानिंग करेगी

Image Source: imdb