शादी की रस्मों के बीच मुश्किलों में पड़ेगी बादशाह की जान

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क

अनुपमा में देखने को मिलेगा की शादी की पहली रस्म के लिए पूरा परिवार कोठारी मेंशन पहुंच जाता है

Image Source: imdb

जहां एक तरफ पराग कहते हैं कि वो अपने ही बेटे की शादी में आउट साइडर महसूस कर रहे हैं

Image Source: officialrahilazam

वीडियो कॉल में राही बादशाह को संदूक में बंद होते हुए देखती हैं

Image Source: arishtjainofficial

जिसके बाद राही अनुपमा और राधा को बताने की कोशिश करती हैं

Image Source: mealishaparveen

फिर वो खुद कोठारी मेंशन जाकर बादशाह की जान बचाने की कोशिश करती हैं

Image Source: mealishaparveen

वो स्कूटी पर कोठारी मेंशन पहुच जाती हैं जिसे देखकर हर कोई हैरान हो जाता है

Image Source: social media

फिर वो एक हीरो की तरह बादशाह की जान बचाती हैं

Image Source: imdb

इसके बाद बादशाह बताते हैं कि वो हाइड एंड सीक खेल रहा था और संदूक के अंदर छुप गया था

Image Source: imdb

फिर मीता राधा को डांटने लग जाती है लेकिन बादशाह कहते की गलती मेरी है राधा की नहीं

Image Source: imdb

मोटी बा कहती है प्रेम और राही की शादी की पहली रस्म ही खराब हो गई है ये बहुत बड़ा अपशगुन है

Image Source: imdb