एपिसोड की शुरुआत में अनुपमा तोषु से परेशान होगी

और रेस्टॉरेंट में सब अनुपमा के बर्थडे का प्लान करेंगे

घर में वनराज को पता चलेगा कि अमेरिका में उसे एक प्रोजेक्ट मिला है

जिसके चलते वो अगले एक साल और अमेरिका रहेगा

रेस्टॉरेंट में अनुज अनुपमा से बात करेगा

जहां किंजल और बा आएंगे और बा अनुपमा को ताना मारेगी

रेस्टॉरेंट में अनुपमा की बेइज्जती होते देख बीजी बा की क्लास लगाएगी

शाह हाउस में सब वनराज के साथ अमेरिका जाने के लिए एक्साइटेड हो जाएंगे

प्रोमो में यशदीप अनुपमा का चाय मसाला ब्रांड लॉन्च करेगा

और वहीं श्रुति और अनुज आकर उसे शादी का इनविटेशन देंगे