'वो पार्टी करती थी, मैं बालकनी में बैठकर रोती थी'

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Insta/niasharma90

निया शर्मा टेलीविजन की ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में से एक हैं

Image Source: Insta/niasharma90

निया ने पॉपुलर टीवी शो एक हजारों में मेरी बहना से खूब शोहरत बटोरी

Image Source: Insta/niasharma90

एक थ्रोबैक चैट में एक्ट्रेस ने अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बात की थी

Image Source: Insta/niasharma90

उन्होंने बताया था कि स्टार प्लस के शो काली-एक अग्नि परिक्षा में उनक सिलेक्शन हुआ था

Image Source: Insta/niasharma90

शो के बाद ही उन्हें अचानक स्टार प्लस का शो एक हजारों में मिला

Image Source: Insta/niasharma90

उस दौरान निया एक रूम वाले रेंटेड अपार्टमेंट में पीजी में रहती थीं

Image Source: Insta/niasharma90

निया ने कहा- जो ओनर थे उसका वन रूम किचन में उसका रूम था

Image Source: Insta/niasharma90

उन्होंने कहा, वो पूरी-पूरी रात पार्टीज करती थी अपने हजारों फ्रेंड लेकर आती थी

Image Source: Insta/niasharma90

मैं सामने सो रही होती थी यार गेट खुलते ही इतने से बेड पर, मैं ऐसे पीजी में भी रही हूं

Image Source: Insta/niasharma90

जिसमें से वे पार्टी किया करते और मैं बालकनी में बैठकर रोया करती थीं

Image Source: Insta/niasharma90

सुबह 8 बजे सेट पर जाना होता था, 3 बजे मुझे छोड़ते थे, सिर्फ 4 घंटे की नींद होती थी

Image Source: Insta/niasharma90