अनुपमा में आने वाले हैं ये 7 महा ट्विवस्ट, जानकर चौंक जाएंगे

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

अनुपमा के आने वाले एपिसोड बेहद रोमांचक होने वाले हैं

Image Source: officialrahilazam

पराग को पता चलता है कि पंखुड़ी अमेरिका में छिपी हुई है और बा ने उसे बचाने के लिए झूठ बोला था

Image Source: officialrahilazam

पराग गुस्से में बा को झूठी कहता है और सबके सामने उसकी पोल खोल देता है

Image Source: officialrahilazam

वहीं माही कोठारी परिवार की बहू बनने के लिए नकली आंसू बहाती है

Image Source: sprehaa

राही माही की सच्चाई सबके सामने लाती है और दोनों के बीच जमकर झगड़ा होता है

Image Source: adrija_roy_official

अनुपमा बीच-बचाव करने की कोशिश करती है, लेकिन हालात और बिगड़ जाते हैं

Image Source: rupaliganguly

आर्यन कहता है कि वो माही से ही शादी करेगा, जिससे राही नाराज हो जाती है

Image Source: randeepraii

राही गुस्से में कोठारी हाउस छोड़ने की धमकी देती है, लेकिन प्रेम उसे दोबारा सोचने को कहता है

Image Source: adrijia_roy_official

माही रोते हुए अनुपमा के पास जाती है और कहती है कि वह सच में आर्यन से प्यार करती है

Image Source: sprehaa

फिर बा अनुपमा का रसोई में जाकर अपमान करती है, लेकिन राघव बा को करारा जवाब देता है

Image Source: imdb