एपिसोड की शुरुआत में वनराज डिंपी- अंश के लिए परेशान होता नजर आएगा

वनराज बा के साथ बैठकर अपनी परेशानी सुनाएगा

घर में श्रुति अनुज से शादी करने को बोलेगी और फीलिंग्स बयां करेगी

अनुपमा का कम्पटीशन स्टार्ट हो जाएगा और वो काम शुरू करेगी

जहां एक कंटेस्टेंट का मिक्सर खराब होगा जिसकी वजह से हर कोई परेशान हो जाएगा

अनुपमा को इसे देख ट्रॉमा याद आ जाएगा और वो बेहोश होकर गिर जाएगी

घर में बीजी और यशदीप उसे बताएंगे कि वो कम्पटीशन से बाहर हो गई है

और ये सुन कर अनुपमा फूट-फूट कर रोएगी

तोषु अनुपमा के बाहर निकलने पर मजाक बनाएगा

और आध्या को दोबारा पैनिक अटैक्स आने शुरू हो जाएंगे