अनुपमा से बीते दिन अनुज के शो छोड़ने की खबरें आई थीं

कहा गया था कि शो अपने ओरिजिनल श्रीमोयी के ट्रैक को फॉलो करेगा

और अनुज की मौत का ट्रैक दिखाया जाएगा

बाद में खुद अनुज और राजन शाही ने इस बात से इंकार कर दिया था

अब शो से एक और किरदार की एग्जिट को लेकर खबरें आ रही हैं

रिपोर्ट्स की माने तो जल्द मदालसा शर्मा शो को छोड़कर जा सकती हैं

मदालसा शो में वनराज की पत्नी काव्या का रोल निभाती हैं

हालांकि शो के एक करीबी सूत्र ने इन खबरों को महज एक अफवाह बताया है

उन्होंने कहा है कि वे कहीं नहीं जा रही हैं

और इन खबरों पर विश्वास ना करने की सलाह भी दी है