गौतम पर टूटा अनुपमा का कहर, शो में होगा जबरदस्त ड्रामा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: anupa.ma3340

टीवी शो 'अनुपमा' में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है

Image Source: anupa.ma3340

शो के बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि अंश को गौतम ने किडनैप कर लिया और पूरा शाह परिवार उसे ढूंढ़ने लगता है

Image Source: anupa.ma3340

हालांकि अंश कहीं नहीं मिलता, जिससे हर कोई परेशान हो जाएगा

Image Source: anupa.ma3340

वहीं आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अंश बेहोशी की हालत में खुलासा करेगा

Image Source: anupa.ma3340

वो अनुपमा और किंजल को बताएगा कि गौतम ने उसकी ये हालत की है

Image Source: anupa.ma3340

जब अनुपमा को गौतम की सच्चाई पता चलेगी तो गुस्से में वो कोठारी मेंशन पहुंच जाएगी

Image Source: anupa.ma3340

इसके बाद अनुपमा गौतम को खूब पीटेगी और उससे अपने बच्चों से दूर रहने के लिए कहेगी

Image Source: anupa.ma3340

तभी गौतम अनुपमा से बदला लेने के लिए उसकी रसोई जला देगा

Image Source: anupa.ma3340

यह देखकर अनुपमा बुरी तरह से टूट जाएगी

Image Source: anupa.ma3340

इसके बाद वह गौतम को फिर से सबक सिखाने की बात कहेगी लेकिन इस दौरान लीला उसे रोक लेगी

Image Source: anupa.ma3340