गीतांजलि करेगी प्लानिंग-प्लॉटिंग, अरमान से सवाल करेंगी पूकी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: abhimaan.era

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में लीप के बाद हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है

Image Source: abhimaan.era

एक तरफ जहां अरमान अपनी बेटी मायरा के साथ माउंट आबू में शिफ्ट हो गया है

Image Source: abhimaan.era

तो वहीं अभिरा दादी सा और विद्या के साथ मिलकर अपनी जिंदगी काट रही है

Image Source: abhimaan.era

शो के बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि विद्या और कावेरी के साथ धोखाधड़ी हो जाती है

Image Source: abhimaan.era

जिससे अभिरा परेशान हो जाती है, इसके बाद वह बैंक जाती है और उसे वहां फ्रॉड का पता चलता है

Image Source: abhimaan.era

सीरियल के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि मायरा अपनी मां को लेकर अरमान से सवाल करेगी

Image Source: abhimaan.era

लेकिन वह इसका जवाब नहीं दे पाएगा, वहीं अभिरा इस बात को लेकर टेंशन में होगी

Image Source: abhimaan.era

कि वो बैंक के दिए समय के हिसाब से कैसे अपने लोन की किश्त पूरी कर पाएगी

Image Source: abhimaan.era

इधर अभिरा को एक आइडिया आता है और वह सोशल मीडिया पर अपनी साड़ियों की फोटो खींचकर डालेगी

Image Source: abhimaan.era

वहीं आगे एपिसोड में देखने को मिलेगा कि मायरा गीतांजलि और अरमान की शादी को लेकर प्लान बनाएगी

Image Source: abhimaan.era