राही की वजह से प्रेम और पराग कोठारी के रिश्ते में आएगी मिठास

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @directorskutproduction

शो के आने वाले एपिसोड में देखेंगे कि होटल ना बुक होने की वजह से कोठारी परिवार शाह हाउस में रुकेगा

Image Source: @directorskutproduction

अनुपमा के घर में पराग को नींद नहीं आ रही होगी तब वह प्रेम के पास जाकर सोएगा

Image Source: @directorskutproduction

दूसरी तरफ देखेंगे कि अनुपमा को भी नींद नहीं आ रही होगी तब उसके साथ राही भी उठ जाएगी

Image Source: @directorskutproduction

अनुपमा राही से कहती है कि वह इस वजह से परेशान है कि कहीं कोई गड़बड़ ना हो जाए

Image Source: @directorskutproduction

आगे देखेंगे कि पराग को प्रेम अनिल काकू समझ कर दिल की सारी बात बता देता है

Image Source: @directorskutproduction

वह कहेगा कि पराग ने ही उसे क्रिकेट खेलना सिखाया था और बचपन में वह उसे ही अपना हीरो मानता था

Image Source: @directorskutproduction

अगली सुबह पराग-प्रेम को एक साथ सोता देख सभी खुश होंगे तो वहीं बाथरूम जाने के लिए दोनों परिवारों में नोंकझोंक होगी

Image Source: @directorskutproduction

इसके बाद पराग राही की तारीफ करता है कि उसका क्रिकेट खेलने का आइडिया बहुत अच्छा था

Image Source: @directorskutproduction

पराग की ये बात सुनकर अनुपमा और राही काफी खुश नजर आएंगी

Image Source: @directorskutproduction