गौरव खन्ना, सुधांशु और मदालसा ने क्या रूपाली गांगुली की वजह से छोड़ा था 'अनुपमा'? जानें- सच

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @rajan.shahi.543

टीवी शो अनुपमा के प्रोड्यूसर राजन शाही ने मीडिया पोर्टल से बातचीत की है

Image Source: @rajan.shahi.543

इस दौरान उन्होंने गौरव खन्ना सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा के शो छोड़ने की वजह बताई

Image Source: @madalsasharma

उनसे पूछा गया कि क्या अनुपमा के लीड कलाकारों ने रूपाली गांगुली संग लड़ाई के चलते शो छोड़ा था

Image Source: @rajan.shahi.543

जवाब देते हुए राजन शाही बोले कि इन कलाकारों को इसलिए जाने दिया क्योंकि इनके किरदारों का दौर खत्म हो चुका था

Image Source: @rajan.shahi.543

प्रोड्यूसर राजन शाही ने इन तीनों कलाकारों की मेहनत और एक्टिंग की खूब तारीफ की थी

Image Source: @rajan.shahi.543

उन्होंने इस दौरान यह भी बताया कि रूपाली गांगुली उनसे सेट पर लड़ती थी

Image Source: @rajan.shahi.543

लड़ाई की वजह बताते हुए कहा कि रूपाली का कहना था कि कलाकारों के एग्जिट की खबर पहले क्यों नहीं दी जाती

Image Source: @rajan.shahi.543

इस बयान से साफ-साफ पता चल रहा है कि रूपाली गांगुली के चलते इन तीनों कलाकारों ने शो को छोड़ा था

Image Source: @rajan.shahi.543

फैंस का मानना है कि अनुपमा की टीआरपी में गिरावट इन कलाकारों के शो छोड़ने के बाद आई

Image Source: @sudanshu_pandey

सोशल मीडिया पर लोग गुहार भी लगा रहे हैं कि गौरव खन्ना को शो में वापस लाना चाहिए

Image Source: @gauravkhannaofficial