राही के चरित्र पर उठे सवाल, कैसे करेगी सामना?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @directorskutproduction

टीवी शो अनुपमा में फिर एक बार राही को लोगों के तीखे सवालों का सामना करना पड़ेगा

Image Source: @adrija_roy_official

राही अपने घर बिना बताए कोठारी हाउस पहुंच जाएगी

Image Source: @directorskutproduction

जिसके बाद प्रेम की दादी मोटी बा को इसकी खबर हो जाएगी

Image Source: @directorskutproduction

दूसरी तरफ अनुपमा को भी पता चल जाएगा कि उसकी बेटी पूरी रात से कहां गायब रही

Image Source: @directorskutproduction

अनुपमा जब परी से राही के बारे में के पूछती है तो वो कहती है कि उसे नहीं पता

Image Source: @adrija_roy_official

लेकिन राही परी से पहले ही बोल चुकी है कि वो सब सच बता दे कि वो कहां गई है

Image Source: @directorskutproduction

अनुपमा के पास मोटी बा का फोन आएगा और वो राही के बारे में बुरा भला कहेंगी

Image Source: @adrija_roy_official

इसके बाद अनुपमा राही से सवाल पूछेगी तो उसकी नजरें शर्म से झुक जाएंगी

Image Source: @directorskutproduction

मोटी बा, लीला पाखी समेत कई लोग उसके चरित्र पर सवाल उठाएंगे

Image Source: @directorskutproduction