अनुपमा में बहू राही की डंके की चोट पर होगी कोठारी निवास में एंट्री

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @adrija_roy_official

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में प्रेम और राही के बीच रोमांटिक सीन दिखाए जाएंगे

Image Source: @adrija_roy_official

शो में प्रेम को उसके घर वाले राही से मिलने नहीं जाने देंगे

Image Source: @adrija_roy_official

इसके बाद राही कोठारी हाउस में प्रेम से मिलने जाएगी

Image Source: @directorskutproduction

जब गार्ड राही को रोकने की कोशिश करेंगे तो वह उनको गार्ड जवाब देती है

Image Source: @adrija_roy_official

राही डंके की चोट पर बोलती है मैं इस घर की बहू हूं और अंदर घुस जाती है

Image Source: @directorskutproduction

जब राही प्रेम के कमरे में छुपकर घुसेगी तो प्रेम उसे वहां देख कर काफी खुश होगा

Image Source: @directorskutproduction

आगे दिखाया जाएगा कि मोटी बा प्रेम के कमरे से बाहर निकलेगी तो उसे शक होने लगेगा

Image Source: @directorskutproduction

क्योंकि उनका ध्यान टेबल पर पड़ी चाबी पर जाएगा जिस पर अनु की रसोई लिखा होगा

Image Source: @directorskutproduction

दूसरी तरफ राही जब सुबह तक घर नहीं पहुंचेगी तो परी के लिए सिचुएशन संभालना मुश्किल हो जाएगा

Image Source: @adrija_roy_official