एपिसोड की शुरुआत में अनुपमा का पूरा परिवार यशदीप और बीजी की होली पार्टी में जाते हैं

जहां लीला और बीजी की मजाकिया नोक झोंक देखने को मिलेगी

पार्टी में यशदीप किंजल के बार में पूछेगा

तब काव्या यशदीप को किंजल की मीटिंग के बारे में बताएगी

वहीं होली पार्टी में अनुज पूरे परिवार से मिलेगा

यहां आध्या और पाखी में बहस होगी

इस पार्टी में आध्या गुस्से में अनुपमा को धक्का देगी

जिसके बाद आध्या के इस बर्ताव से अनुज को गुस्सा आएगा

दूसरी तरफ गुंडे घर में घुसकर किंजल की कनपटी पर बंदूक रखेंगे और पैसे मांगेंगे

अनुपमा किंजल को कॉल करेगी लेकिन गुंडों की वजह से वो फोन नहीं उठा पाएगी

तब अनुपमा काव्या और डिंपी घर जाएगे और किंजल उन्हें गुंडों के बारे में बताएगी