एपिसोड की शुरुआत में देविका अनुपमा से सच उगलवाने की कोशिश करती है

जहां अनुपमा मान लेती है कि वो अनुज से प्यार करती है

अनुपमा की ये बात अनुज सुन लेता है और खुश हो जाता है

वहीं श्रुति अनुज की लिखी गई एक डायरी पढ़कर टेंशन में आ जाती है

और इंडिया जाने के बारे में सोचने लगती है

अनुपमा देविका से कहती है कि अनुज और उसका कोई फ्यूचर नहीं है

श्रुति की तारीफ करते हुए वो कहती है कि वो अनुज-आध्या के लिए बेस्ट है

जिसे सुन कर अनुज टूट जाता है और जोर से रोने लगता है

वहीं किंजल तोषु के कारण परेशान होकर रोने लगती है

और टीटू फिर एक बार एक कॉल की वजह से डिंपी को सच नहीं बता पाता है