अनुपमा के अनुज ने झेला बुरा दौर, पैसों की वजह से खाने तक को तरसा?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @gauravkhannaofficial

गौरव खन्ना इन दिनों सेलेब्रिटी मास्टरशेफ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं

Image Source: @gauravkhannaofficial

कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गौरव ही सेलेब्रिटी मास्टरशेफ के विनर बने हैं

Image Source: @gauravkhannaofficial

अब हाल ही में गौरव ने अपनी जर्नी का इमोशनल किस्सा सुनाया जब वह मुंबई आए थे

Image Source: @gauravkhannaofficial

गौरव ने कहा था मुझे वो पुराने दिन याद आ गए हैं जब मैं मुंबई में नया आया था

Image Source: @gauravkhannaofficial

उस वक्त मेरे पास पैसे नहीं होते थे, जैसे-तैसे एक पैन खरीदा उसे में खाना बनाया करता था

Image Source: @gauravkhannaofficial

गौरव ने कहा कि खाने के लिए भी मुझे पैसों का जुगाड़ करना पड़ता था

Image Source: @gauravkhannaofficial

गौरव ने कहा कि आज भी मैं मां से उस बारे में बात करता हूं तो इमोशनल हो जाता हूं

Image Source: @gauravkhannaofficial

गौरव ने कहा कि उस दौर में में बहुत बुरा खाना पकाया करता था

Image Source: @gauravkhannaofficial

गौरव ने कहा कि समय के साथ सब ठीक हो गया लेकिन बुरे दिन मैं भूला नहीं

Image Source: @gauravkhannaofficial