दर्शकों के फेवरेट शोज के लिस्ट में शुमार हैं स्टार प्लस का अनुपमा

शो में अनुज कपाड़िया का किरदार निभा रहे गौरव खन्ना को ऑडियंस ने भरपूर प्यार दिया है

इसी बीच गौरव खन्ना के शो से एग्जिट की खबरें भी काफी चर्चा में हैं

इस बात पर फैंस लगातार मेकर्स से अनुज के किरदार को खत्म ना करने की गुहार लगा रहे हैं

शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने इन अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है

प्रोड्यूसर ने इंटरव्यू के दौरान इन सभी अफवाहों को झूठा करार दिया

राजन शाही ने कहा अनु और अनुज का रिश्ता शो के मेन ट्रैक का हिस्सा है

एक्टर ने इन खबरों को लेकर प्रोड्यूसर से बात की और यह सुनकर दोनों खूब हंसे थे

कुछ दिनों पहले गौरव खन्ना ने भी खुलासा किया कि वह शो का हिस्सा बने हुए हैं

इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस को शो देखते रहने की रिक्वेस्ट की