बिग बॉस 17 के बाद से अंकिता लोखंडे लगातार चर्चा में बनी हुई हैं

अंकिता इन दिनों खूब इंटरव्यू दे रही हैं, ऐसे में उन्होंने अपने फर्स्ट पीरियड के बारे में बात की है

अंकिता ने कहा कि जब फर्स्ट टाइम मुझे पीरियड आया तो मैं बाथरूम में गई, ब्लीड करने लगी, मुझे बहुत अजीब लग रहा था

अंकिता ने कहा कि वो उस वक्त 6वीं और 7वीं क्लास में थी, उन्हें नॉलेज नहीं थी

अंकिता ने पैंटी बाथरूम में रख दी, तभी उनका भाई बाथरूम में गया और उसने ब्लड देखा

अंकिता के भाई अर्पण ने मम्मी से कहा कि मिंटी मरने वाली है ना, अब उसे मैं कभी नहीं मारूंगा

अंकिता ने कहा कि तब लड़कों को भी इतनी जानकारी नहीं होती थी और ना मुझे इस बारे में पता था

अंकिता ने कहा कि हमारे यहां पीरियड्स आने पर एक फंक्शन होता है, लड़की को हल्दी-कुमकुम लगाया जाता है, उसे गिफ्ट्स मिलते हैं

अंकिता ने कहा कि मेरे साथ सब हो रहा था, लेकिन उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि ये क्या हो रहा है

बाद में अंकिता को समझ में आया कि ये साइन है कि आप महिला बन चुकी हो

Thanks for Reading. UP NEXT

एक झटके में कंगाल हो गया था इस हसीना का परिवार, आज हैं स्टार

View next story