2020 में रीलीज हुआ सीरियल अनुपमा आज भी ऑडियंस की फेवरेट लिस्ट में शामिल है

शुरुआत से लेकर अब तक ये सीरियल टीआरपी की रेस में सबसे आगे है

शो ने कई एक्टर्स को पहचान दिलाई इसके बाद कई लोगों ने रातों रात इसे अलविदा कह दिया

समर के किरदार में नजर आने वाले पारस कलनावत ने बीच मे ही शो को गुडबाय कह दिया

पारस के रिप्लेसमेंट में सागर पारेख ने भी कुछ महीनों के अंदर अनुपमा को अलविदा कह दिया

अनेरी वजानी ने मालविका के किरदार में एंट्री की, कैरेक्टर से बोर हो कर उन्होंने शो क्विट कर दिया

अपूर्व अग्निहोत्री ने अनुपमा के डॉक्टर का किरदार निभाया इसके बाद उनकी जर्नी खत्म हो गई

राखी दवे के किरदार में तस्नीम शेख ने खूब पॉपुलैरिटी गेन की लेकिन अब वो शो से गायब हैं

अल्मा हुसैन सारा के किरदार में नजर आई, कम स्क्रीन टाइम के चलते उन्होंने शो छोड़ दिया

अनुपमा की ननद डॉली यानी एकता सरिया ने तीन साल शो में काम करने के बाद क्विट कर दिया

अनघा भोसले शो में नंदिनी के किरदार में नजर आईं अब एक्ट्रेस अध्यात्म की राह पर चल रही हैं

चार साल के बाद आशीष मेहरोत्रा उर्फ तोशू ने भी सीरियल को गुडबाय कह दिया है

Thanks for Reading. UP NEXT

टाइपकास्ट की वजह से टीवी से ले लिया था ब्रेक, अब कमबैक करेगी ये हसीना

View next story