पति ने एक्ट्रेस को पकड़ा रंगे हाथ तो कर डाली शादी तोड़ने की मांग

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @officialaditisharma

अदिति शर्मा ने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड अभिनीत कौशिक संग 6 महीने पहले गुपचुप शादी की थी

Image Source: @officialaditisharma

हालांकि, इस कपल की शादी अब टूटने के कागार पर है

Image Source: @officialaditisharma

रिपोर्ट की माने तो एक्ट्रेस के पति अभिनीत ने उन पर धोखा देने का आरोप लगाया है

Image Source: @officialaditisharma

दोनों का रिश्ता तब बिगड़ा जब अभिनीत ने को-एक्टर समर्थ संग एक्ट्रेस की नजदीकियों पर सवाल खड़ा किया

Image Source: @officialaditisharma

वकील के अनुसार अभिनीत ने समर्थ संग अदिति को रंगे हाथों पकड़ा था

Image Source: @officialaditisharma

जब अदिति से अभिनीत ने इस बारे में पूछा तो उन्होंने अपनी शादी पर सवाल खड़े कर दिए

Image Source: @officialaditisharma

अदिति ने उस दौरान कहा कि अभिनीत संग शादी करना महज एक मॉक ट्रायल था

Image Source: @officialaditisharma

अदिति ने अभिनीत को ये भी कहा कि उनकी शादी लीगल नहीं है

Image Source: @officialaditisharma

जब मामला बिगड़ने लगा तो पुलिस की मदद लेनी पड़ी, रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस के परिवार ने सेटलमेंट के लिए 26 लाख रुपए मांगे हैं

Image Source: @officialaditisharma