28 साल की इस एक्ट्रेस ने की थी सीक्रेट मैरिज, चार महीने में टूटी शादी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: officialaditisharma

अदिति और अभिनीत ने 12 नवंबर  2025 को गोरेगांव में एक इंटिमेट वेडिंग की थी

Image Source: officialaditisharma

अभिनीत ने बताया अदिति ने शादी को सीक्रेट रखने की मांग की थी

Image Source: abhineetkaushik

अभिनीत ने कहा वो अपने करियर को लेकर चिंतित थी और नहीं चाहती थी कि किसी को उनकी शादी के बारे में पता चले

Image Source: abhineetkaushik

अदिती ने कहा इंड्रस्टी में शादी करने के बार स्टार को काम नहीं मिलता है

Image Source: officialaditisharma

सूत्रों के मुताबिक अभिनीत और अदिति का रिश्ता तब बिगड़ा जब अभिनीत ने अदिती पर सामर्थ्य के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में होने का आरोप लगाया था

Image Source: officialaditisharma

उन्होंने कहा शो की शुरुआत में ही दोनों काफी क्लोज हो गए थे

Image Source: officialaditisharma

अभिनीत ने बताया कि शो के निर्माता करिश्मा तक को पता चल गया था

Image Source: officialaditisharma

अभिनीत ने कहा मैंने अपनी पत्नी और उसके को - स्टार को एक साथ देख लिया था

Image Source: officialaditisharma

उन्होंने कहा मैने जब सवाल पूछा तब अदिति ने हमारी शादी को झुठला दिया था

Image Source: abhineetkaushik

अभिनीत के वकील ने कहा तनाव बहुत ज्यादा बड़ गया था और बात तलाक तक पहुच गई थी

Image Source: officialaditisharma

उन्होंने कहा अदिती के परिवार ने समझौते के लिए 25 लाख की मांग की थी

Image Source: abhineetkaushik