क्या सच में खत्म हुआ एसीपी प्रद्युमन का सीआईडी का सफर?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-cidsetindia

अभिनेता शिवाजी साटम जो 27 सालों से सीआईडी में एसीपी प्रद्युमन का रोल निभा रहे हैं

Image Source: insta-cidsetindia

हाल ही में सीआईडी के एक एपिसोड में एसीपी प्रद्युमन मरते हुए दिखाया गया

Image Source: insta-cidsetindia

जिसके बाद सोनी टीवी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर एसीपी प्रद्युमन की फोटो के नीचे लिखा कि एक युग का अंत हो हुआ

Image Source: insta-cidsetindia

जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि अब एसीपी प्रद्युमन सीआईडी में नहीं दिखेंगे

Image Source: insta-cidsetindia

इस पर चुप्पी तोड़ते हुए शिवाजी साटम ने कहा कि उन्हें नहीं बताया गया कि वे आगे के एपिसोड में दिखेंगे या नहीं

Image Source: insta-cidsetindia

एसीपी प्रद्युमन ने कहा कि वे अभी कुछ दिनों के लिए ब्रेक पर हैं

Image Source: insta-cidsetindia

उन्होंने कहा कि ब्रेक में अपने बेटे के साथ छुट्टी मनाने की सोच रहे हैं

Image Source: insta-cidsetindia

दर्शकों की मानें तो ये एक टीआरपी स्टंट है

Image Source: insta-cidsetindia

सीआईडी साल 1998 में शुरू हुआ टीवी सीरियल दुनिया का सबसे लंबे समय तक चलने वाल शो है

Image Source: insta-cidsetindia