ट्विंस को जन्म देने के बाद श्रद्धा आर्य को हो गई ये दिक्कत

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-sarya12

टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्य ने 29 नवंबर 2024 को जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था

Image Source: insta-sarya12

श्रद्धा के घर नन्हीं गुड़िया और एक बेबी बॉय पैदा हुआ है

Image Source: insta-sarya12

एक्ट्रेस ने लड़के के नाम शौर्य और बेटी का नाम सिया रखा है

Image Source: insta-sarya12

अब एक्ट्रेस ने पोस्टपार्टम हेयरफॉल का खुलासा किया है

Image Source: insta-sarya12

दरअसल प्रेग्नेंसी के बाद एक्ट्रेस के बाल झड़ना शुरू हो गए हैं

Image Source: insta-sarya12

श्रद्धा ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रोने वाली इमोजी के साथ फोटो शेयर की है

Image Source: insta-sarya12

इस फोटो में उनके काफी सारे बाल उनके हाथ में दिख रहे हैं

Image Source: insta-sarya12

बता दें एस्ट्रोजन लेवल गिरने से डिलीवरी के बाद इस तरह कि दिक्कत होने लगती है

Image Source: insta-sarya12

एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने बच्चों की घिबली फोटो भी शेयर की है

Image Source: insta-sarya12