OnlyFans के एक वीडियो से कितना पैसा कमाती है Zara Dar?

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: x

आज हम जिस शख्सियत की बात कर रहे हैं वह एक ऐसी लड़की है जिन्होंने यूट्यूब से वीडियो बनाने की शुरुआत की और आज एडल्ट साइट पर वीडियो बना कर यूट्यूब से कई ज्यादा पैसे कमा रही हैं.

Image Source: x

PHD की पढ़ाई बीच में ही छोड़ कर जारा ने जिंदगी में कुछ नया करने का सोचा और यही सोच उन्हें यूट्यूब से एडल्ट साइट तक लेकर आ गई.

Image Source: x

एडल्ट साइट में आने से पहले जारा साइंस और टेक्नोलॉजी से जुड़ा वीडियो बनाया करती थी जिससे वह थोड़ी बहुत कमाई भी कर लेती थी.

Image Source: x

जारा को एड रेवेन्यू का खेल तब समझ में आया जब उन्होने एडल्ट साइट पर अपना पहला वीडियो डाला और धीरे-धीरे उन्हें वहां से रेवेन्यू मिलने लगा.

Image Source: x

जारा बताती है कि वह एडल्ट साइट पर भी साइंस और टेक्नोलॉजी से जुड़े वीडियो ही डालती हैं लेकिन वहां उन्हें यूट्यूब से 3 गुना ज्यादा रेवेन्यू मिलता है.

Image Source: x

जारा ने अपने लिंकडिन पर एक पोस्ट में बताया जिसमें उन्होंने एक ही वीडियो यूट्यूब और एडल्ट प्लैटफॉर्म पर डाला है जहां उन्हें यूट्यूब पर इसके 10 लाख व्यूज मिले. वहीं एडल्ट साइट पर इसके 32 हजार व्यू ही हैं.

Image Source: x

जारा बताती है कि एडल्ट साइट पर उन्हें 10 लाख व्यू के लगभग 1000 डॉलर(86000 रुपये) मिलते हैं. वहीं यूट्यूब सेम व्यू पर मात्र 340 डॉलर(30000 रुपये) का ही रेवेन्यू देता है.

Image Source: x

जारा के इस पोस्ट के बाद उनके लिंकडिन अकाउंट को भी बैन कर दिया गया था.

जारा ने एक यूट्यूब वीडियो में बताया कि अब वह फुल टाइम OnlyFans मॉडल बन गई हैं, उन्होंने अपनी PHD के दौरान इसे एक साइड प्रोजेक्ट की तरह किया था जिससे उन्होने 1 मिलियन डॉलर ( करीब 8 करोड़ रुपये) कमा लिए है जिससे उन्होने अपने घर का लोन चुकाया और वह एक गाड़ी भी ले चुकी हैं.

Image Source: x