ये 10 टिप्स BGMI में कैंपर्स को पीछे छोड़ने में करेगी मदद!

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: PIxels

BGMI में जीतने के लिए गेमर्स कई ट्रिक्स अपनाते हैं, जिनमें से एक है 'Camping'

Image Source: Pixels

कैंपर्स एक लोकेशन पर छिपकर अन्य खिलाड़ियों को निशाना बनाते हैं.

Image Source: pixels

किसी भी स्थान पर जाने से पहले वहां खड़े व्हीकल को चेक करना न भूलें.

Image Source: PIxels

दुश्मन का पता चलते ही उस पर फायर करें या ग्रेनेड का उपयोग करें.

Image Source: Pixels

ग्रेनेड या स्टन ग्रेनेड से दुश्मन को उसकी जगह से बाहर निकाल सकते हैं.

Image Source: Pixels

किसी भी लोकेशन को दूर से स्कोप के साथ चेक करें ताकि दुश्मन का पता लग सके.

Image Source: Pixels

Sniper राइफल्स का उपयोग करके दूर से कैंपर्स पर नजर रख सकते हैं.

Image Source: Pixels

गेम खेलते समय ईयरफोन का प्रयोग करें ताकि दुश्मन की आवाज सुन सकें.

Image Source: Pixels

लगातार मैप पर नजर रखें ताकि दुश्मनों की सही लोकेशन पता चले. इन ट्रिक्स से BGMI में कैंपर्स से खुद को सुरक्षित रखा जा सकता है.

Image Source: Pixel