YouTube का पहला वीडियो जिसने बदल दी इंटरनेट की दुनिया, आए करोड़ों व्यूज, जानें पूरी जानकारी

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Unsplash

YouTube की शुरुआत 23 अप्रैल 2005 को हुई थी, जब इस पर सबसे पहला वीडियो ‘Me at the Zoo’ अपलोड किया गया था.

Image Source: Unsplash

यह वीडियो मात्र 18 सेकंड का था, जिसमें जावेद करीम नामक व्यक्ति सैन डिएगो के चिड़ियाघर में हाथियों के सामने खड़े होकर बात करते हैं.

Image Source: Unsplash

इस वीडियो में कोई खास एडिटिंग या प्रभाव नहीं था फिर भी इसने डिजिटल वीडियो शेयरिंग की दिशा ही बदल दी.

Image Source: Unsplash

‘Me at the Zoo’ को YouTube के सह-संस्थापकों जावेद करीम, चाड हर्ले और स्टीव चेन ने मिलकर तैयार किया था.

Image Source: Unsplash

YouTube को 14 फरवरी 2005 को रजिस्टर किया गया था और इसे आधिकारिक रूप से 15 दिसंबर 2005 को लॉन्च किया गया.

Image Source: Unsplash

YouTube की सफलता को देखते हुए Google ने 9 अक्टूबर 2006 को इसे 1.65 बिलियन डॉलर में खरीद लिया.

Image Source: Unsplash

आज YouTube पर हर मिनट 500 घंटे का नया वीडियो अपलोड होता है और यह कंटेंट क्रिएटर्स का सबसे बड़ा मंच बन चुका है.

Image Source: Unsplash

भारत में YouTube सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो प्लेटफॉर्म है और यहां लाखों यूज़र्स इससे जुड़कर कंटेंट बना रहे हैं.

Image Source: Unsplash

‘Me at the Zoo’ सिर्फ एक निजी पल शेयर करने का तरीका था, लेकिन इसने इंटरनेट की दुनिया को नई दिशा दी.

Image Source: Unsplash