हवाई जहाज कितने में बन जाता है?

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay

हवाईजहाज बनाने की लागत उसके आकार, प्रकार और उपयोग पर निर्भर करती है जैसे कि वह यात्री विमान है, मालवाहक या लड़ाकू विमान.

Image Source: Pixabay

एक सामान्य यात्री विमान (जैसे बोइंग 737) को बनाने में लगभग 60 से 100 मिलियन डॉलर (500 से 850 करोड़ रुपये) तक का खर्च आता है.

Image Source: Pixabay

बड़े विमान, जैसे बोइंग 777 या एयरबस A350, की कीमत 200 से 350 मिलियन डॉलर (1600 से 2900 करोड़ रुपये) तक हो सकती है.

Image Source: Pixabay

लड़ाकू विमान (जैसे राफेल या F-35) की लागत कहीं ज्यादा होती है – एक राफेल की कीमत लगभग 1000 करोड़ रुपये तक होती है.

Image Source: Pixabay

विमान निर्माण में धातु, कंपोजिट सामग्री, इंजन, एवियॉनिक्स, वायरिंग और सॉफ्टवेयर सिस्टम का बहुत बड़ा योगदान होता है.

Image Source: Pixabay

इंजन की लागत ही कुल लागत का लगभग 20% से 30% हिस्सा होती है.

Image Source: Pixabay

रिसर्च और डेवलपमेंट (R&D) में भी करोड़ों रुपये खर्च होते हैं, खासकर नए मॉडल्स के लिए.

Image Source: Pixabay

हवाईजहाज बनाने में हजारों इंजीनियर और कर्मचारी लगते हैं और इसमें कई महीने या साल तक का समय लग सकता है.

Image Source: Pixabay

भारत में भी अब हवाईजहाजों के कुछ हिस्से बनने लगे हैं, जैसे टाटा एयरबस प्रोजेक्ट, जिससे लागत कुछ हद तक कम हो सकती है.

Image Source: Pixabay