अरबपति फोन पर कवर क्यों नहीं लगाते? वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay

अरबपतियों के फोन अक्सर बेहद महंगे और प्रीमियम डिजाइन वाले होते हैं जिनकी असली खूबसूरती कवर लगाने से छिप जाती है.

Image Source: Pixabay

इस लिस्ट में एलन मस्क से लेकर मार्क जुकरबर्ग जैसे लोग शामिल हैं जो अपने फोन पर कवर का इस्तेमाल नहीं करते हैं.

Image Source: Pixabay

इसका सबसे बड़ा कारण है फोन का गर्म होना. कवर लगाने से फोन जल्दी गर्म हो जाता है जिससे डिवाइस में जल्दी खराबी आ सकती है.

Image Source: Pixabay

इसके अलावा फोन पर कवर लगाने से कई बार नेटवर्क खराबी भी देखने को मिलती है जिससे लोग परेशान हो जाते हैं.

Image Source: Pixabay

कई अरबपति मानते हैं कि फोन का असली फील और बैलेंस बिना कवर के ही सही तरीके से महसूस होता है.

Image Source: Pixabay

प्रीमियम स्मार्टफोन्स में पहले से ही मजबूत ग्लास और मेटल फ्रेम होता है जिससे उन्हें कवर की ज्यादा जरूरत नहीं लगती.

Image Source: Pixabay

कवर लगाने से फोन थोड़ा मोटा और भारी हो जाता है जो मिनिमल लाइफस्टाइल पसंद करने वालों को पसंद नहीं आता.

Image Source: Pixabay

कुछ अरबपति फोन को स्टेटस सिंबल की तरह इस्तेमाल करते हैं और उसका ब्रांड व डिजाइन दिखाना चाहते हैं.

Image Source: Pixabay

कई लोग मानते हैं कि कवर से फोन की हीट डिसिपेशन पर असर पड़ता है, इसलिए वे बिना कवर फोन इस्तेमाल करते हैं.

Image Source: Pixabay