कौन सा स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं शाहरुख खान? जानें कितनी है कीमत

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: X.com

बॉलीवुड में अपनी शान और स्टाइल के लिए प्रसिद्ध शाहरुख खान ने कई मौकों पर ऐसा स्टाइलिश फोन इस्तेमाल किया है जो उनकी पर्सनालिटी के अनुरूप हो.

Image Source: X.com

हालिया मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया की जानकारी के अनुसार, वह अब Apple iPhone 14 Pro Max इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके अलावा थोडे से पुराने समय में उन्हें iPhone 13 Pro Max भी देखते देखा गया था.

Image Source: X.com

iPhone 14 Pro Max की स्पष्ट पहचान मीडिया पब्लिसिटी, इवेंट्स और अब सामाजिक मीडिया शेयरिंग के जरिए सामने आई है, जहां उन्होंने इसे सार्वजनिक रूप से इस्तेमाल करते हुए दर्ज किया गया है.

Image Source: X.com

iPhone 14 Pro Max, विशेष रूप से 1TB स्टोरेज वेरिएंट, भारत में प्रीमियम श्रेणी में आता है और इसकी कीमत 1 लाख रुपये से ऊपर होती है. हालांकि स्टोरेज और कलर वेरिएंट के हिसाब से यह कीमत थोड़ा ऊपर-नीचे हो सकती है.

Image Source: X.com

बाजार में इसकी कीमत 1,25,000 रुपये से 1,40,000 रुपये तक जाती है लेकिन सेल या ऑफर्स के दौरान यह कीमत कम भी हो सकती है.

Image Source: X.com

इस मॉडल में एप्पल की सबसे एडवांस्ड तकनीक शामिल है. 6.7 इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले धारदार विजुअल्स और बेहतरीन ब्राइटनेस देती है.

Image Source: X.com

इसमें A16 Bionic प्रोसेसर लगा है जिसे Apple का अब तक का सबसे शक्तिशाली चिप माना जाता है जो मल्टीटास्किंग, हैवी गेमिंग और प्रोफेशनल ग्रेड ऐप्स को भी बखूबी संभाल सकता है.

Image Source: X.com

कैमरा की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है प्राइमरी 48MP लेंस के साथ दो 12MP (उल्ट्रावाइड + टेलीफोटो) सेंसर शामिल हैं.

Image Source: X.com

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का TrueDepth फ्रंट कैमरा है जो पोर्ट्रेट मोड और लो‑लाइट फोटोग्राफी में शानदार रिजल्ट देता है.

Image Source: X.com