भारत में सबसे फास्ट इंटरनेट किस शहर में हैं? दिल्ली- मुंबई है गलत जवाब!

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

भारत लगभग पूरी तरह से डिजिटल हो रहा है और इस डिजिटल युग में पूरा देश 5G की स्पीड से इंटरनेट इस्तेमाल कर रहा हैं.

Image Source: X

हर किसी व्यक्ति के हाथ में फोन है और वह इंटरनेट का इस्तेमाल भी जोरों से करते हैं.

Image Source: X

देश में कई स्थान अभी भी ऐसे हैं जहां इंटरनेट स्पीड कम है और कई जगह यह स्पीड सुपरफास्ट है.

Image Source: X

आपको बता दें कि भारत इंटरनेट के मामले में 12वें और ब्रॉडबैंड इंटरनेट में भारत 85वें स्थान पर हैं.

Image Source: X

भारत में मोबाइल इंटरनेट की एवरेज स्पीड 107 MBPS तक जाती है.

Image Source: X

लेकिन क्या आपको पता है कि देश में इंटरनेट की स्पीड सबसे फास्ट कहां है.

Image Source: X

भारत में सबसे फास्ट इंटरनेट सर्विस चेन्नई में है. यहां पर इंटरनेट स्पीड 51.07 MBPS है.

Image Source: X

बैंगलोर और हैदराबाद 42.50 MBPS की स्पीड के साथ दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं.

Image Source: X

स्पीड ग्लोबल इंडेक्स के अनुसार दिल्ली की एवरेज मोबाइल डेटा स्पीड 22.23 MBPS हैं.

Image Source: X