कब बना था दुनिया का पहला लैपटॉप, कितनी थी कीमत

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: freepik.com

1981 में Osborne 1 नामक पहला लैपटॉप बनाया गया, जिसमें 6 इंच की स्क्रीन थी और इसकी कीमत 1,795 डॉलर थी. यह पहला ऐसा लैपटॉप था जिसने सफलता पाई और भविष्य की राह को साफ किया.

Image Source: freepik.com

इसके अगले साल 1982 में GRID Compass लॉन्च हुआ, जो क्लैमशेल डिजाइन में था और आधुनिक लैपटॉप जैसा दिखता था, इसका इस्तेमाल NASA ने वर्ल्ड वॉर के समय किया.

Image Source: freepik.com

1991 में Apple ने अपनी PowerBook सीरीज लॉन्च की, जो बिल्ट-इन ट्रैकपैड और कॉम्पैक्ट डिजाइन के कारण काफी लोकप्रिय हुई और इसने आधुनिक लैपटॉप के लिए आधार तैयार किया.

Image Source: freepik.com

1992 में IBM ने ThinkPad 700C पेश किया, जो खासतौर पर बिजनेस यूजर्स के लिए था और इसकी मजबूती, बेहतरीन प्रदर्शन और लाल रंग का ट्रैकपॉइंट इसकी पहचान बने.

Image Source: freepik.com

1994 में लैपटॉप्स में Intel की Pentium चिप्स का इस्तेमाल शुरू हुआ, जिससे लैपटॉप्स की परफॉर्मेंस में जबरदस्त सुधार देखने को मिला.

Image Source: freepik.com

2008 में Apple ने पहला MacBook Air लॉन्च किया, जिसने अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन, SSD और मेटल बॉडी को फेमस बना दिया.

Image Source: freepik.com

2011 से अल्ट्राबुक्स का दौर शुरू हुआ, जिनमें पतले और हल्के लैपटॉप्स का चलन बढ़ा, और MacBook Air जैसा डिजाइन आम हो गया.

Image Source: freepik.com

Microsoft के Surface जैसे 2-इन-1 लैपटॉप्स ने टैबलेट और लैपटॉप के बीच की दूरी को कम कर दिया, जिससे यूजर्स को ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी मिली.

Image Source: freepik.com

2020 में Apple ने अपनी खुद की M1 चिप लॉन्च करके लैपटॉप्स की दुनिया में क्रांति ला दी, जिससे डिवाइसेज की परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई.

Image Source: freepik.com