500 साल क्या खाएंगे इंसान? AI के इस जवाब ने सबके उड़ा दिए होश

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay

तकनीकी दुनिया काफी तेजी से फैल रही है. एआई धीरे-धीरे लोगों के काम करने के तरीकों में बदलाव भी ला रहा है.

Image Source: Pixabay

ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले सालों में एआई पूरी तरह से इंसानों पर काबू पा लेगा.

Image Source: Pixabay

इसी को देखते हुए एआई से जब सवाल पूछा कि 500 साल बाद इंसान क्या खाना खाएंगे तो जो इसने जवाब दिया वह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

Image Source: Pixabay

दरअसल, एआई के अनुसार, 500 सालों बाद इंसान लैब में तैयार किया गया मांस, अंडा और दूध खाएंगे जो असली जानवरों के बिना बने होंगे.

Image Source: Pixabay

इसके अलावा प्रोटीन की भारी कमी को पूरा करने के लिए झींगुर, कीड़े-मकोड़े और लार्वा जैसे कीट आहार का अहम हिस्सा बन सकते हैं.

Image Source: Pixabay

तकनीक इतनी उन्नत हो जाएगी कि खाने को 3D प्रिंटर से तुरंत तैयार किया जा सकेगा आपकी पसंद के स्वाद, आकार और पोषण के अनुसार.

Image Source: Pixabay

पूरा खाना सिर्फ एक गोली में मिलेगा जिससे समय और संसाधन दोनों की बचत होगी.

Image Source: Pixabay

आनुवांशिक रूप से बदली गई फसलें जो जलवायु परिवर्तन और बीमारी के खिलाफ अधिक टिकाऊ होंगी.

Image Source: Pixabay

समुद्री जीवन से मिलने वाला भोजन जैसे स्पाइरुलिना, पोषण का सस्ता और टिकाऊ स्रोत बन सकता है.

Image Source: Pixabay

पौधों से बना मांस जिसे खाने का स्वाद असली मीट जैसा ही होगा लेकिन यह ज्यादा पर्यावरण-अनुकूल होगा.

Image Source: Pixabay