ऑपरेशन Track Back क्या है ? किस तरह पुलिस ने ढूंढे 305 चोरी के फोन
Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने बड़ी संख्या में चोरी के स्मार्टफोन्स को रिकवर किया है.
Image Source: X
दिल्ली पुलिस यह सभी फोन्स को उनके यूजर्स तक पहुंचा चुकी है. दिल्ली पुलिस ने इसे ऑपरेशन ट्रैक बैक का नाम दिया है.
Image Source: X
इस ऑप्रेशन के तहत 305 लग्जरी फोन्स ट्रैक किये गए हैं. इन सभी फोन्स में से 216 फोन्स लोगों को वापस कर दिये गए हैं. वापस किए गए फोन्स की कीमत लगभग 3 करोड़ है.
Image Source: X
इस मामले में 10 जनवरी को मनीष यादव नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया था. यह गिरफ्तारी वजीराबाद से हुई थी.
Image Source: X
इस शख्स के पास 195 चोरी के फोन्स रिकवर हुए. इन सभी फोन्स की कीमत लगभग 2 करोड़ थी. इसके बाद राहुल और वाहिद को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया तो इनके पास से 58 चोरी के फोन बरामद हुए.
Image Source: X
10 फरवरी को पुलिस ने आसिफ नाम के शख्स को गिरफ्तार किया जिसके पास से 52 फोन्स प्राप्त हुए. इन सभी फोन्स में से 40 सिर्फ iPhone थे. इसी तरह पुलिस ने 305 फोन्स को जब्त किया.
Image Source: X
पुलिस अधिकारी ने बताया है कि दिल्ली NCR में फोन चोरी के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस मिशन की शुरुआत की गई थी.
Image Source: X
दिल्ली पुलिस ने बताया कि फोन को वापस करना बहुत बड़ा टास्क था क्योंकि फोन्स की बैटरी डेड हो चुकी थी और कुछ फोन लॉक्ड भी थे. इसकी वजह से पहचान करना मुश्किल होता है कि कौन-सा फोन किसका है.
Image Source: X
पुलिस ने बताया कि इन फोन्स को खोजने और उनके यूजर्स तक पहुंचाने के लिए अलग से टीम बनाई गई थी.