Wifi और Hotspot में क्या है फर्क, नहीं जानते 99% लोग

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

आज के समय में स्मार्टफोन सबसे जरूरी चीज हो गया है. हर किसी के हाथ में हम स्मार्टफोन्स को देख सकते हैं.

Image Source: X

जो भी लोग स्मार्टफोन का प्रयोग करते हैं उन्होंने WIFI और Hotspot जैसे शब्दों को जरूर सुना होगा.

Image Source: X

हमें कभी किसी से इंटरनेट मांगना होता है तो हम उन्हें WIFI शेयर करने को कहते हैं.

Image Source: X

आपका यह जानना बेहद जरूरी है कि WIFI और Hotspot में क्या फर्क होता है.

Image Source: X

WIFI और Hotspot दोनों ही वायरलेस इंटरनेट शेयरिंग टूल्स हैं.

Image Source: X

WIFI सिस्टम इंटरनेट वायरलेस सर्विस रिसीवर है जबकि हॉटस्पॉट वायरलेस इंटरनेट शेयरिंग टूल की तरह काम करता है.

Image Source: X

आसान भाषा में फोन में WIFI के जरिए आप इंटरनेट ले सकते हैं, जबकि Hotspot की मदद से इंटरनेट दूसरो के साथ शेयर कर सकते हैं.

Image Source: X

आज के समय में जो डिवाइस आ रहे हैं उनमें एक ही समय में दोनों हम WIFI और Hotspot को एक्सेस कर सकते हैं.

Image Source: X

अब आप अपने डिवाइस को इंटरनेट मीडिएटर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.

Image Source: X