iPhone में i का क्या मतलब होता है? 99% लोग नहीं जानते जवाब

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay

Apple के अनुसार i का मुख्य मतलब इंटरनेट से है क्योंकि iMac के लॉन्च के समय इंटरनेट तेजी से लोकप्रिय हो रहा था.

Image Source: Pixabay

Apple ने i को Innovation का प्रतीक भी बताया है जिससे उनके प्रोडक्ट नई तकनीकों से भरपूर होते हैं.

Image Source: Pixabay

Individual – यह यूजर्स सेंटर्ड डिवाइस को दर्शाता है जो हर व्यक्ति की जरूरतों के अनुसार अनुकूलित किया जाता है.

Image Source: Pixabay

Inspiration – Apple के प्रोडक्ट का उद्देश्य यूजर्स को प्रेरित करना और रचनात्मकता को बढ़ावा देना है.

Image Source: Pixabay

Inspired by iMac – 1998 में Steve Jobs ने पहली बार iMac लॉन्च किया था, जिसमें i जोड़ा गया था. यही परंपरा iPod, iPhone और iPad में भी जारी रही.

Image Source: Pixabay

Individual Experience– iPhone यूजर्स को व्यक्तिगत और अनुकूलित अनुभव देने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

Image Source: Pixabay

i अब Apple की पहचान बन चुका है, जिससे उनके प्रोडक्ट अन्य ब्रांड्स से अलग दिखते हैं.

Image Source: Pixabay

Apple के अन्य सेवाओं जैसे iCloud और iOS में भी i का उपयोग किया जाता है जिससे इसकी निरंतरता बनी रहती है.

Image Source: Pixabay