ये हैं भारत की 10 सबसे अमीर Female Youtubers! नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

यूट्यूब को वीडियो देखने के लिए पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है.

Image Source: X

यूट्यूब नें कई सारे यूट्यूबर्स को करोड़पती बनाया है जिनमें कई सारे नाम महिलाओं के भी है.

Image Source: X

हम आपको यूट्यूब पर फेमस 10 फीमेल यूट्यूबर्स के नाम बताएंगे जो अपनी नेटवर्थ के हिसाब से भारत की सबसे अमीर क्रिएटर्स हैं.

Image Source: X

श्रुति अर्जुन आनंद- यह ब्यूटी और मेकअप से जुड़ा कंटेंट डालती हैं और इनके यूट्यूब पर 10.2 मिलियन सब्रक्राइबर हैं. इनकी नेटवर्थ 45 करोड़ है.

Image Source: X

निशा मधुलिका- निशा अपने कुकिंग वीडियो के लिए जानी जाती हैं इनकी आसान रेसिपीस को सारे यूट्यूब की ऑडियंस पसंद करती हैं. निशा की नेटवर्थ 43 करोड़ है.

Image Source: X

कोमल पांडेय- कोमल एक ब्यूटी और फैशन इंफ्लुएंसर है. इनकी यूट्यूब जर्नी 2017 में शुरू हुई थी. आज के समय में कोमल की नेटवर्थ 30 करोड़ है.

Image Source: X

प्राजक्ता कोली- मोसलीसेन के नाम से मशहूर प्राजक्ता ने यूट्यूब की शुरुआत 2015 से की थी. अभी के समय में प्राजक्ता के यूट्यूब पर 7.2 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. प्राजक्ता की नेटवर्थ 16 करोड़ है.

Image Source: X

अनीशा दीक्षित- अनीशा को सब रिक्शावाली के नाम से जानते हैं. इनका कॉमेडी कंटेंट लोगों को खूब पसंद आता है. अनीशा की नेटवर्थ 15 करोड़ है.

Image Source: X

निहारिका सिंह- निहारिका का यूट्यूब चैनल कैप्टन निक के नाम से मशहूर है. यूट्यूबर अपने कॉमेडी कंटेंट के लिए जानी जाती है. निहारिका की नेटवर्थ 13 करोड़ है.

Image Source: X

पूजा लूथरा- पूजा के यूट्यूब चैनल में आपको स्किनकेयर, ब्यूटी और हेल्थ से जुड़ी तमाम वीडियो देखने को मिल जाएंगी. पूजा की नेटवर्थ 9 करोड़ है.

Image Source: X

कबीता सिंह- कबीता सिंह भारत की सबसे फेमस फूड रिलेटेड यूट्यूबर्स में से एक है. इनकी कुकिंग वीडियो सिंपल होने के साथ-साथ डीटेल्ड भी होती है. इनकी नेटवर्थ 6 करोड़ है.

कोमल गुडान- कोमल यूट्यूब पर स्टाइल टिप्स देती है इनके चैनल पर ज्यादातर कंटेंट फैशन, स्टाइलिंग और ब्यूटी से जुड़ा है. इनकी नेटवर्थ की अभी कोई जानकारी प्राप्त करना मुश्किल है.

Image Source: X

हिमांशी टेकवानी- इनका चैनल दि ग्लैम गर्ल के नाम से फेमस है. जिसमें हिमांशी मेकअप ट्यूटोरियल, फैशन टिप्स और सेल्फ केयर एड्वाइस रिलेटेड कंटेंट डालती हैं. इनकी नेटवर्थ 2 करोड़ है.

Image Source: X