48 सालों से Space में बज रहा ये भारतीय गीत! लोग हुए हैरान

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay

Space में पिछले करीब 5 दशकों से एक भारतीय गीत बज रहा है.

Image Source: Pixabay

यह हैरान करने वाला जरूर है लेकिन ऐसा सच में है. दरअसल, 1977 में एक मिशन के लिए Voyager 1 और Voyager 2 को स्पेस में भेजा गया था.

Image Source: Pixabay

ये दोनों नासा के रोबोट हैं. इन्हें नासा ने बाहरी सौर मंडल और अंतरतारकीय अंतरिक्ष के बारे में जानने के लिए भेजा था.

Image Source: Pixabay

नासा के अनुसार, ये पृथ्वी से सबसे दूर भेजे गए मानव निर्मित रोबोट हैं.

Image Source: Pixabay

जानकारी के लिए बता दें कि Voyager 1 को 5 सितंबर 1977 और Voyager 2 को 20 अगस्त 1977 को लॉन्च किया गया था.

Image Source: Pixabay

फिलहाल ये पृथ्वी से सूर्य की दूरी के करीब 5 गुना ज्यादा दूर हैं.

Image Source: Pixabay

Voyager 1 में नासा ने एक सोने की परत चढ़ी तांबे की डिस्क लगाई थी जिसमें अलग-अलग भाषा, ध्वनी और संगीत को रिकॉर्ड किया गया था.

Image Source: Pixabay

इसी में जयपुर घराने की जानी मानी केसरबाई केरकर द्वारा गाया गया गीत ‘जात कहां हो‘ को भी रिकॉर्ड किया गया है.

Image Source: Pixabay

ऐसा इसलिए भी किया गया था कि अगर यह रोबोट किसी को मिले तो इन्हें हमारी दुनिया के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके.

Image Source: Pixabay