फोन को चोरी होने से बचाएगा Google का यह खास फीचर, जानें कैसे करें इस्तेमाल

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

स्मार्टफोन की चोरी एक बहुत ही आम समस्या है. अगर आपका फोन चोरी होता है तो सिर्फ फोन ही नहीं आपका बहुत सारा पर्सनल डाटा भी चला जाता है.

Image Source: X

आज के समय में लोगों को अपने फोन से ज्यादा चिंता अपने पर्सनल डाटा की रहती है.

Image Source: X

इसके लिए आपको घबराने की जरूरत नहीं है. गूगल एंड्ऱॉयड फोन्स के लिए एक खास सिक्योरिटी फीचर देता है जिससे आप अपने फोन को सुरक्षित रख सकते हैं.

Image Source: X

इस फीचर का नाम है गूगल थेफ्ट प्रोटेक्शन आइए देखते हैं इसे किस तरह से अपने फोन में ऑन करना है.

Image Source: X

फोन में Settings को ओपन करें.

Image Source: X

अब नीचे स्क्रॉल करके Security and Privacy पर टैप करें.

Image Source: X

फिर Device Unlock ऑप्शन पर जाएं.

Image Source: X

यहां Theft Protection का ऑप्शन मिलेगा उसे सिलेक्ट कर लीजिए.

अब आपको कई ऑप्शन्स दिखाई देंगे, जैसे Theft Detection Lock, Offline Device Lock, Remote Lock, और Find My Device. इन सब फीचर्स को ऑन कर दें.

Image Source: X