ये गलतियां की तो बैन हो जाएगा WhatsApp अकाउंट



दुनियाभर में वॉट्सऐप यूज करने वाले लोगों की तादाद बहुत ज्यादा है



कंपनी हर साल लाखों अकाउंट्स पर बैन लगा देती है



हम कुछ गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके अकाउंट को बैन कर सकती है



इसमें सबसे पहले थर्ड पार्टी ऐप्स के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा देनी है



कभी भी किसी और की पहचान पर चैटिंग करना भी गलत है



अगर आप अनजान लोगों को ढेरों मैसेज भेज रहे हैं तो ये भी सही नहीं है



अगर कई सारे अकाउंट्स आपको रिपोर्ट करते हैं तो भी बैन हो सकता है



किसी यूजर को धमकी भरे मैसेज भेजने से भी आपका अकाउंट बैन हो सकता है



आपत्तिजनक वीडियो या मैसेज भेजने पर भी आपके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है



Thanks for Reading. UP NEXT

इंस्टाग्राम पर ऐसे पाएं फालतू कॉल्स से छूटकारा!

View next story