वॉट्सऐप ने वेब के लिए जारी किया नया डिजाइन



वॉट्सऐप नये फीचर्स लाकर अपने यूजर्स को लगातार खुश कर रहा है



अब वॉट्सऐप वेब वर्जन के लिए एक नया डिजाइन लेकर आया है



अगर आप लैपटॉप या पीसी में ऐप यूज करते हैं तो आपके लिए ये काम का है



कंपनी ने यूजर्स के लिए साइडबार इंटरफेस डिजाइन जारी किया है



यह फीचर सभी यूजर्स के लिए नहीं बल्कि कुछ ही यूजर्स के लिए आया है



आने वाले कुछ हफ्तों में इसे सभी के लिए रोलआउट कर दिया जायेगा



इस नए बदलाव को वॉट्सऐप वेब के बीटा यूजर्स चेक कर सकते हैं



वेब यूजर्स को Chats, Status, Channels लेफ्ट साइड नजर आएंगे



साथ ही Communities, Archive और Starred Messages भी बाईं तरफ दिखेंगे



Thanks for Reading. UP NEXT

दुनिया का पहला मोबाइल कैसा था?

View next story