ये हैं 8 देश जहां रॉकेट की स्पीड से चलता है इंटरनेट? जानें कौन है नंबर 1

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Freepik

इंटरनेट स्पीड के मामले में 2025 में सिंगापुर नंबर 1 है जहां औसत डाउनलोड स्पीड करीब 372Mbps है. यहां फाइबर-ऑप्टिक नेटवर्क पूरे देश में फैला है.

Image Source: Freepik

दूसरे पायदान पर फ्रांस है जिसकी औसत इंटरनेट स्पीड लगभग 315Mbps है. यहां शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में फाइबर नेटवर्क का तेज विस्तार हुआ है.

Image Source: Freepik

UAE तीसरे स्थान पर है, यहां औसत स्पीड 314Mbps के आसपास है. दुबई जैसे शहरों में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स के कारण इंटरनेट बहुत तेज़ और विश्वसनीय है.

Image Source: Freepik

हांगकांग की औसत इंटरनेट स्पीड लगभग 313Mbps है. अत्याधुनिक डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और मजबूत फाइबर नेटवर्क की वजह से लोग यहां सुपरफास्ट ब्रॉडबैंड का फायदा उठाते हैं.

Image Source: Freepik

दक्षिण अमेरिकी देश चिली में भी इंटरनेट बहुत तेज है और यह टॉप 8 में शामिल है. यहां औसत स्पीड 279Mbps है.

Image Source: Freepik

आइसलैंड की इंटरनेट स्पीड औसतन 295Mbps है. यहां की छोटी आबादी के बावजूद पूरे देश को हाई-स्पीड कनेक्टिविटी है.

Image Source: Freepik

अमेरिका भी तेजी से इंटरनेट वाले देशों में है, औसत स्पीड करीब 279Mbps मिलती है. वर्चुअल काम और स्ट्रीमिंग के लिए यहां बेहतरीन नेटवर्क उपलब्ध है.

Image Source: Freepik

टेक्नोलॉजी में अग्रणी दक्षिण कोरिया की इंटरनेट स्पीड भी 199Mbps के करीब है. यहां मोबाइल और ब्रॉडबैंड दोनों सुपरफास्ट हैं.

Image Source: Freepik

डेनमार्क भी टॉप देशों में शामिल है, जहां इंटरनेट स्पीड 254Mbps के करीब है.

Image Source: Freepik

भारत ने इंटरनेट स्पीड के मामले में ज़बरदस्त प्रगति की है. जहां भारत की औसत स्पीड 2025 में 136Mbps तक पहुंच गई है और भारत अब 26वें स्थान पर है 2022 में 119वीं रैंक से बड़ी छलांग लगाई है.

Image Source: Freepik