Reels बनाते हुए की ये 5 गलतियां तो बढ़ने के बजाय गिर जाएंगे फॉलोवर्स!

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

आज के समय में कंटेंट क्रिएशन बहुत आम हो गया है.

Image Source: X

हर दूसरा व्यक्ति सोशल मीडिया पर शॉर्ट कंटेंट बना रहा हैं. इन्हीं में से कुछ हैं जो सोशल मीडिया पर रील डालते हैं.

Image Source: X

आपने नोटिस किया होगा की आपको इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ने के बजाय घटने लग जाते हैं.

Image Source: X

आइये आपको ऐसी 5 गलतियों के बारे में बताएंगे जिन्हें आपको रील पोस्ट करते टाइम दोहराना नहीं चाहिए.

Image Source: X

1. कुछ लोग लो क्वालिटी के वीडियो और ब्लर वीडियो को रील पर अपलोड कर देते हैं लेकिन क्या आपको पता है आपकी रील्स अगर हाई क्वालिटी की नहीं होती तो कोई भी इन्हें देखना पसंद नहीं करता.

Image Source: X

2. रील की लेंथ बहुत छोटी नहीं होनी चाहिए आपकी वीडियो कम से कम 30 से 45 सेकंड की तो होनी ही चाहिए इससे कम समय में आप पूरी जानकारी यूजर्स तक नहीं पहुंचा पाएंगे.

Image Source: X

3. आपको रील को अपलोड करते वक्त ध्यान रखना है कि रील में हमेशा हैशटैग का इस्तेमाल करें. इससे आपकी रील ट्रेंड में दिखने के चांस बड़ जाते हैं.

Image Source: X

4. आपको बता दें कि अगर आप अपने फॉलोवर्स को इंगेज रखना चाहते हैं तो हर दिन रील पोस्ट करना शुरू कर दें.

Image Source: X

5. आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि हमेशा आपको यूजर के कमेंट का जवाब देना हैं अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे आपका कनेक्शन मजबूत होता हैं

Image Source: X