एप्पल का नया कमाल! अब AirPods करेंगे रियल-टाइम ट्रांसलेशन

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

Apple अपने Airpods में जल्द ही एक नयी अपडेट लाने वाला की तैयारी कर रहा है जिसमें कंपनी कई फीचर्स को जोड़ेगी.

Image Source: X

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस अपडेट के बाद Airpods इन पर्सन बातचीत को रियल टाइम में किसी दूसरी भाषा में ट्रांसलेट कर पाएंगे.

Image Source: X

लेकिन आपको बता दें की ये फीचर सिर्फ Airpods को आईफोन के साथ कनेक्ट करने के बाद ही काम करेगा.

Image Source: X

इसमें आईफोन के प्रोसेसर का बड़ा रोल होगा क्योंकि प्रोसेसर ही भाषा को ट्रांसलेट करके उसे Airpods तक भेजने का काम करेगा.

Image Source: X

इस फीचर के आने के बाद टेक जगत में बहुत बड़ा बदलाव आ सकता है क्योंकि इससे अलग-अलग भाषाओं में बात करना आसान हो जाएगा.

Image Source: X

अगर रिपोर्ट्स की मानें तो इस फीचर को इस सान के अंत तक सॉफ्टवेयर अपडेट के देकर पेश किया जा सकता हैं.

Image Source: X

इससे यह साफ होता है कि मौजूदा Airpods यूजर भी इस फीचर को बिना किसी रुकावट के इस्तेमाल कर पाएंगे.

Image Source: X

यह अपडेट एप्पल के अभी के समय के लेटेस्ट IOS 18 में आने की संभावना कम हैं.

Image Source: X

इस फीचर को एप्पल IOS 19 के साथ उपलब्ध करा सकता है. IOS 19 एप्पल का एक बड़ा मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट हो सकता है.

Image Source: X