X ने भारत में बैन किए 2 लाख से ज्यादा अकाउंट



सोशल मीडिया कंपनी एक्स ने भारत में एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया है



यह रिकॉर्ड कुछ और नहीं बल्कि एक महीने के अंदर लाखों अकाउंट को बैन करने का है



एक्स कॉरपोरेशन ने अपनी मंथली रिपोर्ट में इस कार्रवाई के बारे में जानकारी दी है



कंपनी के मुताबिक, मार्च महीने में 2 लाख 12 हजार 627 अकाउंट बैन किए गए



ये अकाउंट्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नियमों के उल्लंघन को लेकर बैन हुए हैं



इनमे 1,235 अकाउंट्स को साइबर स्पेस में आतंकवाद फैलाने के लिए रिमूव किया गया



कंपनी ने 26 जनवरी से 25 फरवरी के दौरान 5 लाख से ज्यादा अकाउंट्स बैन किए



एक्स को भारत में सबसे ज्यादा शिकायतें बैन इवेजन को लेकर मिली है



इसके बाद सेंसिटिव एडल्ट और हेटफुल कंडक्ट वाले कंटेट को लेकर शिकायतें मिली



Thanks for Reading. UP NEXT

Realme P1 Series हुई लॉन्च, जानें 10 खास बातें

View next story